खबर प्रवाह (14 अप्रैल, 2023)
काशीपुर में द खालसा समाज सेवा सोसायटी उत्तराखंड के द्वारा आज गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब में वैशाखी के पावन अवसर पर दस्तारबंदी व कौमी ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के अनेक विद्यालयों के 100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया, जिनमें से प्रथम पांच को ट्रॉफी, सर्टिफिकेट व दस्तार प्रदान किए गए। बाकी सभी को गुरु के आशीष के साथ मेडल प्रदान किए गए। इस दौरान जत्थेदार बाबा हरि सिंह, लखविंदर सिंह लखा, काशीपुर एएसपी अभय प्रताप सिंह, दीपक बाली, उत्तराखंड भाजपा प्रदेश मंत्री गुरविंदर सिंह चंडोक, डॉ. रवि सहोता, तेजेंदर सिंह, राजू छीना, मुकेश यादव, कंवलजीत सिंह संधू,जोगिंदर सिंह छीना, नारायण सिंह,अमरपाल सिंह, गुरनाम सिंह, आदि मेहमान उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सतपाल सिंह व मलकीत सिंह जज की भूमिका में रहे जबकि कंवलजीत सिंह ने मंच का संचालन किया। सोसायटी के अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह व टीम द्वारा सभी को वैसाखी की बधाई व धन्यवाद दिया।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।