December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के 132 वें जन्मदिवस पर कल काशीपुर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन।

Spread the love

संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर 132 वां जन्मदिवस कल देशभर में मनाया जाएगा। इस मौके पर काशीपुर में भी विभिन्न संगठनों के द्वारा कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। काशीपुर में विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन की शुरुआत सुबह 10:30 बजे बाल्मीकि सभा भवन में बाबा साहब का जन्मदिवस हर्षोल्लास से मनाया जाएगा।

इस मौके पर कुंडा क्षेत्र के ग्राम गढीनेगी में भारतीय जनता पार्टी के महिला मोर्चा के द्वारा अंबेडकर पार्क में अंबेडकर जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर भगत मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। इस मौके पर भाजपा की जिला उपाध्यक्ष अकांक्षा ठाकुर के नेतृत्व में दो दर्जन के करीब लोगों को भाजपा की सदस्यता भी दिलाई जाएगी।

काशीपुर में महानगर महिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा बाबा साहब के जन्म दिवस के अवसर पर दोपहर 1:00 बजे महिला कांग्रेस कमेटी काशीपुर की नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष पूजा सिंह के नेतृत्व में बाजपुर रोड स्थित होटल द हैवन्स आयोजित कार्यक्रम में बाबा साहब को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाएंगे।

वही देर शाम 5:30 नगर निगम से अंबेडकर संदेश यात्रा निकाली जाएगी जो कि महाराणा प्रताप चौक पर पहुंचकर समाप्त होगी। उक्त जानकारी अंबेडकर संदेश यात्रा के संयोजक जितेंद्र देवांतक द्वारा दी गई। यात्रा संयोजक जितेंद्र देवांतक के द्वारा बताया गया कि अंबेडकर संदेश यात्रा में बाबा साहब अंबेडकर का फूलों से सजा हुआ रात उनके अनुयायियों द्वारा खींचा जाएगा। उनके मुताबिक सर्व समाज के लोग इस बार अंबेडकर संदेश यात्रा में प्रतिभाग कर रहे हैं तो वहीं दलित शोषित वंचित समाज के लोगों में सवार अंबेडकर संदेश यात्रा को लेकर हर्ष का माहौल है।