खबर प्रवाह (11 अप्रैल, 2023)
जसपुर में बीते रोज जसपुर के कांग्रेसी विधायक आदेश चौहान पर अपने समर्थकों के साथ तहसील पहुंचकर तहसील में कानूनगो के साथ अभद्र व्यवहार और गाली गलौच करने के आरोपों के बीच विधायक आदेश चौहान ने भी मोर्चा खोलते हुए कानूनगो के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर तहसील परिसर में अपने समर्थकों के साथ धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने कानूनगो पर गंभीर आरोप लगाते हुए बर्खास्त करने की मांग की।
आपको बताते चलें कि बीते रोज तहसील में कानूनगो पद पर तैनात सुशील जुनेजा ने जसपुर के कांग्रेसी विधायक आदेश चौहान पर अपने समर्थकों के साथ उनके कार्यालय में जाकर अभद्र व्यवहार और गाली गलौच करने का आरोप लगाते हुए जसपुर कोतवाली में तहरीर देकर विधायक आदेश चौहान और उनके कार्यकर्ताओ के खिलाफ कार्यवाही की मांग की थी। पुलिस पूरे मामले में जांच कर ही रही थी कि मामले में कानूनगो सुशील जुनेजा के खिलाफ़ जसपुर के विधायक आदेश चौहान के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया। इस धरना प्रदर्शन के दौरान आक्रोशित कांग्रेसियों ने कानूनगो पर रिश्वत लेकर काम करने का आरोप लगाते हुए कानूनगो को बर्खास्त करने की मांग की। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए विधायक आदेश चौहान ने कहा कि रिश्वत से संबंधित मामलों पर उपजिलाधिकारी जसपुर सीमा विश्वकर्मा से फोन पर बातचीत के बाद तहसीलदार पूनम पन्त के पास आये। जिसमे पहले मामले के तहत साल भर पूर्व नसीम नामक पटवारी पर धान की फसल के नुकसान का जायज मुआवजा नहीं देने तथा नाजायज तरीके से पैसे लेकर चेक के जरिये मुआवजा दिलाने का आरोप लगाया और कहा कि 1 साल से उप जिलाधिकारी और तहसीलदार जसपुर के द्वारा उसके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई। वहीं उन्होंने दूसरे मामले के तहत सुशील जुनेजा नामक पटवारी के बारे में बताया कि वह गदरपुर में वर्ष 2018 में अपने कार्यकाल में रिश्वत लेते पकड़ा गया था तथा वह जेल भी गया था। जसपुर में नियुक्ति के बाद उक्त लेखपाल को प्रभारी कानूनगो का पद पर तैनात कर दिया गया और उसे रिश्वत को लाइसेंस दे दिया गया। बीते रोज ₹1000 लेकर खसरा देकर जमीनों के खसरे देने के आरोप लगाते हुए कानूनगो के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर आज दोपहर 12:00 बजे तक कार्यवाही ना किए जाने पर होने वाले धरने से भी अवगत करा दिया गया था। उन्होंने बार एसोसिएशन के साथ-साथ किसान यूनियन को साथ लेकर धरना दिए जाने की बात कहीं। उन्होंने कहा कि कानूनगो के द्वारा उनके तथा प्रधान के खिलाफ झूठी तहरीर देकर उन्हें दबाव में लेने की कोशिश की गई लेकिन अब लड़ाई आर-पार की होगी। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि अगर पुलिस को कानूनगो की तहरीर जायज लगती है तो उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करें उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है। वह जनता की लड़ाई लड़ते रहेंगे यह उनका दृढ़ निश्चय है।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।