ख़बर प्रवाह (11 अप्रैल, 2023)
काशीपुर के आईटीआई थाना पुलिस ने बीते दिनों चैती मेले में झूले के निकट हुई मारपीट के मामले में वायरल हुए वीडियो के आधार पर घटना में शामिल छह अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया। एसपी काशीपुर एवं सीओ काशीपुर के द्वारा संयुक्त रूप से पूरे मामले का आईटीआई थाने में आज खुलासा किया गया।
आपको बताते चलें कि काशीपुर में बीती 7 अप्रैल की रात्रि में एक ऐसी वीडियो वायरल हुई थी, जिसने इंसानियत को तार तार करके रख दिया था। जहाँ एक युवक को डंडे से कुछ युवक बुरी तरह से पिटाई करते दिखाई दे रहे थे। कई युवक उसे बचाने का प्रयास कर रहें थे लेकिन वह लोग उसकी पिटाई करने से नहीं रुक रहे थे। घटना के दौरान मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति द्वारा पूरी घटना का वीडियो बनाने के बाद उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय हो गयी। जिले के पुलिस कप्तान डॉ. मंजुनाथ टिसि के द्वारा कानून हाथ मे लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, इसी संदेश का अनुपालन करते हुए आईटीआई थाना पुलिस ने पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मारपीट में लिप्त 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। एसपी काशीपुर अभय सिंह और सीओ काशीपुर वन्दना वर्मा ने संयुक्त रूप से खुलासा किया। एसपी अभय सिंह ने बताया कि बीती 7 अप्रैल की रात्रि के चैती मेले में झूले के निकट पैसे वापस लेने के दौरान झूले स्वामी के कर्मचारियों और कुछ अज्ञात लोगों के बीच मारपीट के बाद अभियुक्तों की पहचान बाजपुर के बन्नाखेड़ा के युवकों के रूप में की गयी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी युवकों को गिरफ्तार करते हुए सभी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर दिया।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।