खबर प्रवाह (10 अप्रैल, 2023)
काशीपुर में एक ऐसी वीडियो वायरल हुई है जिसने इंसानियत को तार तार करके रख दिया है। जहाँ एक युवक को डंडे से कुछ युवक बुरी तरह से पिटाई कर रहें हैं। कई युवक उसे बचाने का प्रयास कर रहें हैं लेकिन वह लोग उसकी पिटाई करने से नहीं रुकते। मामले को लेकर पुलिस को अभी किसी भी पक्ष की तरफ से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। हालांकि अभी पिटाई करने के कारण का कुछ पता नहीं लग पाया है जबकि ये वीडियो दो से तीन दिन पुराना बताया जा रहा है।
आपको बता दें कि काशीपुर में उत्तर भारत का सुप्रसिद्ध मेलों में शुमार ऐतिहासिक चैती मेला चल रहा है। चैती मेले में खेल तमाशा से लेकर विभिन्न तरह की दुकानें लगी हुई है। वहीं सोशल मीडिया पर झूले खेल तमाशो की तरफ जमकर लाठी-डंडे चलने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो कि 2 से 3 दिन पुराना बताया जा रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरीके से पीले रंग की शर्ट पहने हुए व्यक्ति को डंडो से बुरी तरह पीटा की जा रहा है। विवाद होने की वजह का अभी तक पता नही लग पाया है। मारपीट की घटना ने चैती मेले में खौफ का माहौल बना दिया है, दूर दराज से चैती मेले में घूमने आए लोगों के मन में डर का माहौल है। पुलिस की जांच के बाद ही पता चलेगा की मेले में खुलेआम गुंडई करने वाले कौन हैं। काशीपुर सीओ वंदना वर्मा के मुताबिक सोशल मीडिया के माध्यम से चैती मेले में मारपीट का वीडियो वायरल होता हुआ दिख रहा है, जिसमें आधा दर्जन के करीब युवक एक व्यक्ति के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह वीडियो 2 से 3 दिन पुराना चल रहा है। उन्होंने कहा कि आरटीआई थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया है कि दोनों पक्षों की पहचान कर उनकी तलाश करते हुए पीड़ित पक्ष से तहरीर लेते हुए पूरे मामले में तत्काल मुकदमा पंजीकृत किया जाए और दूसरे पक्ष की तत्काल गिरफ्तारी कर उन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाए।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।