ख़बर प्रवाह (02 अप्रैल, 2023)
बाजपुर पुलिस ने क्षेत्र में चल रहे अवैध सट्टे और जुए की लगातार मिल रही सूचना पर कड़ी कार्यवाही करते हुए पुलिस ने लाखों की नकदी के साथ जुआ खेल रहे 15 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजुनाथ टिसि द्वारा क्षेत्र में चल रहे अवैध सट्टा और जुआ आदि पर कड़ी कार्यवाही किए जाने के निर्देश व पुलिस अधीक्षक काशीपुर अभय सिंह तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी बाजपुर भूपेंद्र सिंह भंडारी के पर्यवेक्षण में बाजपुर कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर दोराहा चौकी क्षेत्र में संचालित महाराजा पैलेस के अंदर जुआ खेल रहे 15 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को तलाशी के दौरान इन सभी के पास से कुल 5 लाख 1 हजार 500 रुपये व ताश की गड्डी व ताश के पत्ते मिले हैं। पुलिस ने सभी के विरुद्ध कोतवाली बाजपुर में धारा 3/4 जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर माननीय न्यायालय में पेश किया है। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में सीओ बाजपुर भूपेन्द्र सिह भण्डारी, एसएसआई बाजपुर विक्रम सिंह धामी, उपनिरीक्षक प्रकाश बिष्ट चौकी प्रभारी बरहैनी, देवेन्द्र सिंह मनराल, प्रकाश चन्द्र, कॉन्स्टेबल अनुपम सिंह, भूपाल राम, कृष्णा नेगी, हरीश नेगी, सुरेश चन्द्र और बीना रावत शामिल रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।