खबर प्रवाह (01 अप्रैल, 2023)
काशीपुर के रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट के द्वारा समय-समय पर यात्रियों की सुरक्षा के साथ-साथ ट्रेन में छूटे सामान उनके सुपुर्द किए जाते रहे हैं। इसी क्रम मे बीते रोज रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट की एस्कॉर्ट पार्टी को एक बैग रामनगर से बांद्रा एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 22976 में लावारिस हालात में मिला। अटैण्ड स्कॉर्ट पार्टी द्वारा काशीपुर में ऑन डयूटी बीट स्टाफ कॉन्स्टेबल नवीन चन्द्र भटट को सुपुर्द किया गया। वह उस बैग को पोस्ट पर ले आया। बैग को चेक किया तो उसमें कपडे, दो जोडी सोने की अंगूठी, एक सोने का मंगल सूत्र, एक जोडी कान की सोने की झुमकी, दो जोडी सोने के कान के कुन्डल, एक जोडी चांदी की पायल तथा नकद रु 500/- थे। कुछ समय बाद रामनगर जिला नैनीताल के तेलीपुरा रोड राजा प्लस काॅलोनी के रहने वाले सूरज पाल सिंह पुत्र नेत्रपाल सिंह पोस्ट पर आये और बैग के बारे में पूछताछ की। बाद में उन्हें बैग दिखाया गया तथा सामान चेक कराया गया तो सामान बिल्कुल सही पाया। पूछताछ में जिन्होनें बताया कि वह अपने बेटे की बहु के साथ मुरादाबाद से रामनगर टिकट सं0-UAG 7480730 से पैसेन्जर गाडी से पहुचे और वहां तेज बारिश के कारण दो नम्बर प्लेटफाॅर्म से एक नम्बर प्लेटफार्म पर जाने के लिए एक नम्बर प्लेटफाॅम पर खडी गाडी में अपना बैग रख दिया और गाडी चल दी। सामान की कुल अनुमानित कीमत रु 2,00,000/- ( दो लाख रूपये ) आंकी गयी। उक्त बैग को उचित जाॅच पडताल करने के बाद कागजी कार्यवाही पूर्ण करते हुए सामान सहित सूरज पाल सिंह को पोस्ट प्रभारी सीपी सिंह द्वारा उनके सुपुर्द किया गया। इस दौरान यात्री सूरज पाल सिंह द्वारा आरपीएफ की भूरि भूरि प्रशंसा की गई।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।