May 2, 2024

Khabar Pravah

khabar Bina Ruke Sabse Pehle

आगामी 3 महीने भारतीय क्रिकेट टीम रहेगी व्यस्त, बीसीसीआई ने जारी किया टीम का व्यस्त कार्यक्रम।

ख़बर प्रवाह (08 दिसम्बर, 2022)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) आगामी 3 महीने का कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसका मतलब साफ है कि वर्तमान में भारतीय क्रिकेट बंग्लादेश दौरे के बाद व्यस्त रहने वाली है। इस सीरीज के बाद भी भारतीय टीम फ्री नहीं होगी। बीसीसीआई के द्वारा जारी आगामी 3 महीने के कार्यक्रम के तहत श्रीलंका और न्यूजीलैंड की टीम जनवरी में भारत का दौरा करेगी, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम फरवरी, मार्च में भारत में रहेगी। श्रीलंका की टीम भारत में 3 टी20 और 3 वनडे मैच खेलेगी जबकि इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम भी भारत में 3 टी20 और 3 वनडे मैच खेलेगी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत में 4 टेस्ट और 3 वनडे मैच खेलेगी।

बीसीसीआई के द्वारा जारी किया गया आगामी 3 महीने का कार्यक्रम।

श्रीलंका का भारत दौरा 2023:
• पहला टी20 – 3 जनवरी (मुंबई)
• दूसरा टी20 – 5 जनवरी (पुणे)
• तीसरा टी20 – 7 जनवरी (राजकोट)
• पहला वनडे – 10 जनवरी (गुवाहाटी)
• दूसरा वनडे – 12 जनवरी (कोलकाता)
• तीसरा वनडे – 15 जनवरी (तिरुवनंतपुरम)

न्यूजीलैंड का भारत दौरा 2023:
• पहला वनडे – 18 जनवरी (हैदराबाद)
• दूसरा वनडे – 21 जनवरी (रायपुर)
• तीसरा वनडे – 24 जनवरी (इंदौर)
• पहला टी20 – 27 जनवरी (रांची)
• दूसरा टी20 – 29 जनवरी (लखनऊ)
• तीसरा टी20 – 1 फरवरी (अहमदाबाद)

ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा 2023:
• पहला टेस्ट – 9 फरवरी से 13 फरवरी (नागपुर)
• दूसरा टेस्ट – 17 से 21 फरवरी (दिल्ली)
• तीसरा टेस्ट – 1 से 5 मार्च (धर्मशाला)
• चौथा टेस्ट – 9 से 13 मार्च (अहमदाबाद)
• पहला वनडे – 17 मार्च (मुंबई)
• दूसरा वनडे – 19 मार्च (विशाखापत्तनम)
• तीसरा वनडे – 22 मार्च (चेन्नई)