काशीपुर में आज ऊधम सिंह नगर जिले के जिलाधिकारी युगल किशोर पंत की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। तहसील दिवस में सरकारी विभागों के स्टॉल लगाए गए तथा इस दौरान जिलाधिकारी ने निर्धारित समय समय में समस्याओं का समाधान करने के निर्देश अधिकारियो को दिए।
काशीपुर में रामनगर रोड स्थित श्री रामलीला मैदान के सभागार में जिलाधिकारी युगल किशोर पंत की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में जिलाधिकारी द्वारा फरियादियों की समस्याओं को दर्ज कर उनके निस्तारण के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों को जन समस्याओं का निस्तारण समयबद्ध तरीके से करने के निर्देश दिए। तहसील दिवस में जलभराव, विद्युत विभाग, लोकनिर्माण विभाग, स्थाई आवास प्रमाण पत्र, आय-जाति प्रमाण पत्र, दाखिल खारिज, पेयजल समस्या आदि समस्याएं प्रमुख रूप से छाईं रही। इसके अलावा नगर निगम में संसाधनों की कमी की शिकायत दर्ज कराई गई। इस दौरान जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने शिकायतें सुनते हुए कहा कि ग्राम और तहसील स्तर पर ही समस्याएं हल की जाए, आम जनता को जिला मुख्यालय तक न आना पड़े। उन्होंने निर्धारित समय में समस्याओं का समाधान करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। साथ ही डीएम ने संबंधित विभागों को समस्याओं का संज्ञान लेते हुए निराकरण करने के निर्देश दिए। तहसील दिवस में चकबंदी, राजस्व, सहकारिता, खण्ड विकास, जिला उद्योग केंद्र, दुग्ध उत्पादन सहकारी समिति, निर्वाचन, जिला दिव्यांग एवं पुनर्वास, समाज कल्याण, मत्स्य, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, शिक्षा, चिकित्सा व कृषि विभाग के स्टाल लगाये गए थे। इस मौके पर उधम सिंह नगर के जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने कहा कि काशीपुर में आयोजित तहसील दिवस में 100 से अधिक शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमें से कुछ का मौके पर निस्तारण किया गया तथा कुछ शिकायतों में जांच के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि तहसील दिवस में सामान्यतः भूमि संबंधी जलभराव संबंधी नालियों की सफाई और निकासी संबंधी सड़कों की मरम्मत संबंधी आय, जाति, स्थायी निवास प्रमाण पत्र संबंधित शिकायतें शामिल है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों को साफ तौर पर निर्देशित किया गया है कि सभी अधिकारी तन्मयता के साथ शिकायतों का निवारण करें तथा कोशिश यह रहेगी फरियादियों की समस्याओं का समाधान घर बैठे ही हो जाए और उन्हें ऑफिस के चक्कर लगाने पड़े। तहसील दिवस के दौरान जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त ने कहा कि इस वर्ष आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर तिरंगा योजना के तहत 13 से 15 अगस्त के बीच में प्रत्येक व्यक्ति को अपने घर में तिरंगा फहराना है तथा इस वर्ष आजादी के अमृत महोत्सव को सभी संगठन, सभी सरकारी विभाग, सभी निवासी, सभी संस्थान द्वारा बड़े हर्षोल्लास के साथ मिल-जुलकर मनाया जाना है। उन्होंने कहा कि तिरंगे झंडे को सुविधा अनुसार वितरित किए जाने की भी योजना तैयार की जा रही है जिससे कि प्रत्येक व्यक्ति को तिरंगा झंडा उपलब्ध हो सके। इस दौरान तहसील दिवस में मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, जिला सूचना अधिकारी अहमद नदीम, जिला विकास अधिकारी तारा ह्यांकी, एसडीएम जसपुर सीमा विश्वकर्मा, तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट, नगर आयुक्त विवेक राय, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, मेयर ऊषा चौधरी, एसपी चन्द्र मोहन सिंह, सीओ वीर सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में गुरुनानक गर्ल्स इंटर कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया प्रकाश पर्व, देखिये वीडियो।
हल्द्वानी पहुँचे ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारियों का किया गया जोरदार स्वागत, दिए बैंक कर्मियों के वेतन समझौते से संबंधित सवालों के जवाब।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अलका पाल कांग्रेस पर्यवेक्षक बनी।