November 15, 2024

Khabar Pravah

khabar Bina Ruke Sabse Pehle

जानिए आप नेता दीपक बाली क्यों पहुंचे मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारा।

Spread the love

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की देवभूमि के बुजुर्गों के लिए घोषित मुफ्त तीर्थ यात्रा योजना के तहत आज प्रदेश व्यापी कार्यक्रम के तहत चुनाव कैंपेन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ने भी काशीपुर विधानसभा क्षेत्र में फ्री तीर्थ यात्रा योजना के टिकट की लांचिंग कर दी। इस मौके पर बाली ने मां बाल सुंदरी के मंदिर, बड़े गुरुद्वारे, एवं रतन सिनेमा रोड पर चूनापति वाली गली में स्थित मदीना मस्जिद पहुंच कर फ्री टिकट की लांचिंग की।

काशीपुर में आप नेता दीपक बाली महानगर महिला मोर्चा की अध्यक्ष ऊषा खोखर आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अभिताभ सक्सैना, अमित सक्सेना तथा पार्टी के महानगर अध्यक्ष मनोज कौशिक के साथ मां बाल सुंदरी के मंदिर पहुंचे जहां मुख्य पंडा विकास अग्निहोत्री ने मां के मंदिर में पूजा अर्चना करवाई। उसके बाद अग्निहोत्री, सम्राट गिरी, आचार्य जगदीश चंद्र तिवारी, भुवन चंद जोशी को आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर बुजुर्गों के लिए होने वाली मुफ्त तीर्थ यात्रा के लिए अयोध्या हेतु प्रतीक स्वरूप जारी रेलवे टिकट भेंट किए। यहां के बाद बाली चूनपतियों वाली गली में स्थित मदीना मस्जिद में पहुंचे जहां उन्होंने कारी मोहम्मद रिजवान साहब को अजमेर शरीफ की यात्रा हेतु मुफ्त यात्रा का प्रतीक स्वरूप टिकट भेट किया। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ता आमिर हुसैन भी मौजूद रहे।

यहां के बाद बाली गुरुद्वारा ननकाना साहिब पहुंचे जहां गुरुद्वारे में मत्था टेकने के बाद उन्होंने बाबा गुरमीत सिंह वीरेंद्र सिंह व बाबा कश्मीर सिंह को करतार सिंह गुरुद्वारे की यात्रा हेतु प्रतीक स्वरूप जारी रेलवे टिकट भेट किया। इन सभी ने भी आम आदमी पार्टी द्वारा चलाई गई फ्री तीर्थ यात्रा योजना का स्वागत किया। इस अवसर पर बाली ने कहा कि आम आदमी पार्टी जो कहती है वह करके दिखाती है। पार्टी ने दिल्ली में विकास का मॉडल बना कर दिखाया है। ऐसा ही विकास का सपना लेकर काम करने की राजनीति से उत्तराखंड नवनिर्माण का सपना लेकर आम आदमी पार्टी देवभूमि में आई है जिसने अब तक तीन गारंटी दी है। देवभूमि के बुजुर्गों को फ्री में उनके मजहब के अनुसार अयोध्या जी अजमेर शरीफ एवं करतारपुर गुरुद्वारे के लिए यात्रा कराने हेतु पार्टी ने जो घोषणा की है वह भी उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर अक्षरस पूरी होगी और देवभूमि के सभी धर्मों के जो बुजुर्ग अभी तक तीर्थ यात्राओं को करने से किन्हीं कारणों के चलते असमर्थ थे अब उनके भी अधूरे सपने पूरे होंगे।