November 15, 2024

Khabar Pravah

khabar Bina Ruke Sabse Pehle

इंदिरा हृदयेश को अपनी मां के रूप में देखता था मेरे लिए उनका जाना बहुत बड़ी क्षति है- वरिष्ठ कांग्रेसी आशीष अरोरा बॉबी

Spread the love

केवल मेरे लिये ही नहीं उत्तराखंड के हर एक कांग्रेसी कार्यकर्ता के लिये ये बेहद दुख की घड़ी है उत्तराखंड की जनता के लिये भी ये बहुत दुखदाई और झकझोर कर देनी वाली बात है ख़ासकर हल्द्वानी क्षेत्र की जनता के लिये ये समय बड़ा कठिन होगा जो ख़ुद को आज अनाथ महसूस कर रही होगी क्योंकि श्रीमती इंदिरा ह्रदयेश जी हल्द्वानी के विकास के लिए तत्पर एक मां के रूप में जनता की भावनाओं से जुड़ी थी राज्य में कांग्रेस की सरकार में मंत्री पद पर रहते हुए राज्य के विकास में अभूतपूर्व योगदान दिया तथा सरकार बदलने के बाद नेता प्रतिपक्ष के दायित्व का निर्वाह करते हुए राज्य की जनता की आवाज़ को सरकार के कानों तक पहुंचाने का काम किया राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री श्री नारायण दत्त तिवारी से लेकर आज के दौर के सभी छोटे बड़े नेताओं के साथ मिलकर उत्तराखंड राज्य और यहां की जनता के सुनहरे भविष्य के लिये काम किया तथा समूचे राज्य के समस्त कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का हमेशा सम्मान किया उनका मार्गदर्शन किया शायद इसी वजह से प्रदेश का हर एक कार्यकर्ता उनका आदर और सम्मान करने में कभी पीछे नहीं रहता था अगर आप मुझसे पूछें तो मैं उनको अपनी मां के रूप में देखता था मेरे लिए उनका जाना बहुत बड़ी क्षति है हम सभी को उनकी कमी बेहद खलेगी उत्तराखंड कांग्रेस में शायद ही उनकी कमी पूरी हो पाए । मेरी विनम्र श्रद्धांजलि । ईश्वर आपकी आत्मा को शांति प्रदान करे अपने चरणों में स्थान दे