केवल मेरे लिये ही नहीं उत्तराखंड के हर एक कांग्रेसी कार्यकर्ता के लिये ये बेहद दुख की घड़ी है उत्तराखंड की जनता के लिये भी ये बहुत दुखदाई और झकझोर कर देनी वाली बात है ख़ासकर हल्द्वानी क्षेत्र की जनता के लिये ये समय बड़ा कठिन होगा जो ख़ुद को आज अनाथ महसूस कर रही होगी क्योंकि श्रीमती इंदिरा ह्रदयेश जी हल्द्वानी के विकास के लिए तत्पर एक मां के रूप में जनता की भावनाओं से जुड़ी थी राज्य में कांग्रेस की सरकार में मंत्री पद पर रहते हुए राज्य के विकास में अभूतपूर्व योगदान दिया तथा सरकार बदलने के बाद नेता प्रतिपक्ष के दायित्व का निर्वाह करते हुए राज्य की जनता की आवाज़ को सरकार के कानों तक पहुंचाने का काम किया राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री श्री नारायण दत्त तिवारी से लेकर आज के दौर के सभी छोटे बड़े नेताओं के साथ मिलकर उत्तराखंड राज्य और यहां की जनता के सुनहरे भविष्य के लिये काम किया तथा समूचे राज्य के समस्त कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का हमेशा सम्मान किया उनका मार्गदर्शन किया शायद इसी वजह से प्रदेश का हर एक कार्यकर्ता उनका आदर और सम्मान करने में कभी पीछे नहीं रहता था अगर आप मुझसे पूछें तो मैं उनको अपनी मां के रूप में देखता था मेरे लिए उनका जाना बहुत बड़ी क्षति है हम सभी को उनकी कमी बेहद खलेगी उत्तराखंड कांग्रेस में शायद ही उनकी कमी पूरी हो पाए । मेरी विनम्र श्रद्धांजलि । ईश्वर आपकी आत्मा को शांति प्रदान करे अपने चरणों में स्थान दे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में गुरुनानक गर्ल्स इंटर कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया प्रकाश पर्व, देखिये वीडियो।
हल्द्वानी पहुँचे ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारियों का किया गया जोरदार स्वागत, दिए बैंक कर्मियों के वेतन समझौते से संबंधित सवालों के जवाब।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अलका पाल कांग्रेस पर्यवेक्षक बनी।