November 15, 2024

Khabar Pravah

khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर से ई रिक्शा से जसपुर में 12 पेटी अंग्रेजी शराब बेचने जा रहे दो युवक गिरफ्तार।

Spread the love

काशीपुर के कुंडा थाना पुलिस ने ई-रिक्शा में ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। दोनों युवकों को पुलिस ने नए ढेला पुल के पास से गिरफ्तार लिया है। 

दरअसल कुंडा थाने में तैनात उपनिरीक्षक भूमिका पांडे ने पुलिस टीम के साथ नए ढेला पुल के पास से ई रिक्शा में 12 पेटी अंग्रेजी शराब मैक्डवल व्हिस्की ले जाते हुए उस वक़्त दो अभियुक्तों को दबोच लिया जब दोनों अभियुक्त इस शराब को ई रिक्शा से जसपुर बेचने ले जा रहे थे। पुलिस की पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने अपने नाम चंदन कुमार पुत्र बूची झा निवासी दरभंगा बिहार बताया जोकि काशीपुर में जसपुर खुर्द में मोटेश्वर महादेव मंदिर के पास रहता है। जबकि दूसरा अभियुक्त राजू कुमार पुत्र नवल किशोर है जोकि आईटीआई थाना क्षेत्र के बाजपुर रोड स्थित श्याम पुरम कॉलोनी का निवासी है। पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने बताया कि वह इस शराब को गंगेबाबा रोड काशीपुर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान के अनुज्ञप्ति धारक दीपक व केयरटेकर भोलानाथ डाबर से लेकर आये हैं और जसपुर में  बेचने जा रहे थे। पुलिस ने मामले में आईपीसी की धारा 60/72 एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर दोनों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है। शराब पकड़ने वाली टीम में उपनिरीक्षक भूमिका पांडे, कांस्टेबल नरेश चौहान, हरीश प्रसाद, त्रिलोक सिंह, कैलाश काला और राजेंद्र चौधरी आदि शामिल रहे।