काशीपुर के कुंडा थाना पुलिस ने ई-रिक्शा में ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। दोनों युवकों को पुलिस ने नए ढेला पुल के पास से गिरफ्तार लिया है।
दरअसल कुंडा थाने में तैनात उपनिरीक्षक भूमिका पांडे ने पुलिस टीम के साथ नए ढेला पुल के पास से ई रिक्शा में 12 पेटी अंग्रेजी शराब मैक्डवल व्हिस्की ले जाते हुए उस वक़्त दो अभियुक्तों को दबोच लिया जब दोनों अभियुक्त इस शराब को ई रिक्शा से जसपुर बेचने ले जा रहे थे। पुलिस की पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने अपने नाम चंदन कुमार पुत्र बूची झा निवासी दरभंगा बिहार बताया जोकि काशीपुर में जसपुर खुर्द में मोटेश्वर महादेव मंदिर के पास रहता है। जबकि दूसरा अभियुक्त राजू कुमार पुत्र नवल किशोर है जोकि आईटीआई थाना क्षेत्र के बाजपुर रोड स्थित श्याम पुरम कॉलोनी का निवासी है। पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने बताया कि वह इस शराब को गंगेबाबा रोड काशीपुर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान के अनुज्ञप्ति धारक दीपक व केयरटेकर भोलानाथ डाबर से लेकर आये हैं और जसपुर में बेचने जा रहे थे। पुलिस ने मामले में आईपीसी की धारा 60/72 एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर दोनों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है। शराब पकड़ने वाली टीम में उपनिरीक्षक भूमिका पांडे, कांस्टेबल नरेश चौहान, हरीश प्रसाद, त्रिलोक सिंह, कैलाश काला और राजेंद्र चौधरी आदि शामिल रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में गुरुनानक गर्ल्स इंटर कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया प्रकाश पर्व, देखिये वीडियो।
हल्द्वानी पहुँचे ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारियों का किया गया जोरदार स्वागत, दिए बैंक कर्मियों के वेतन समझौते से संबंधित सवालों के जवाब।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अलका पाल कांग्रेस पर्यवेक्षक बनी।