November 15, 2024

Khabar Pravah

khabar Bina Ruke Sabse Pehle

बिजली और पानी पर भी भाजपा ने जड़ा तमाचा : सरस्वती

Spread the love

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव जितेंद्र सरस्वती ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने शपथ लेते ही पहले गैस सिलेंडर और पेट्रोल दामों में बढ़ोतरी के बाद अब पानी और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं को महंगा कर एक बार फिर जनता को ठगने का काम किया।कांग्रेसी नेता सरस्वती ने कहा कि 1 अप्रैल से घरेलू पेयजल उपभोक्ताओं को 9% और कमर्शियल उपभोक्ताओं के 11% से अधिक भुगतान करना होगा, यानी कि अब पेयजल बिलों में हर महीने बिल में 14 से 25% की वृद्धि हो जाएगी,जिससे एक बार फिर प्रदेश में पानी आम जनता के लिए महंगा हो जाएगा। पीसीसी सचिव सरस्वती ने कहा कि उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने नई बिजली दरों का ऐलान करते हुए 2.68% की बढ़ोतरी कर प्रदेश के 4 लाख बीपीएल उपभोक्ताओं सहित 11.43 लाख सामान्य उपभोक्ताओं के लिए बिजली दरों में बढ़ोतरी की है, जबकि पहले यूनिट के अनुसार फिक्स चार्ज लगाया जाता था, वहीं अब सरकार की हठधर्मिता के कारण कनेक्शन के लोड़ हिसाब से फिक्स चार्ज लगाया जाएगा। कांग्रेसी नेता सरस्वती ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने अपने घोषणा- पत्र में उत्तराखंड की जनता को विधानसभा चुनावों में आश्वस्त किया था कि वह बिजली- पानी जैसी मूलभूत आवश्यकताओं के लिए राहत देगी,लेकिन उत्तराखंड जैसे राज्यों में जहां जल – जमीन कि अपनी पहचान होने के बावजूद आज प्रदेश की आम जनता बिजली और पानी जैसी मूलभूत आवश्यकता को सरकार द्वारा महंगा करने पर ठगा हुआ महसूस कर रही है, चुनाव संपन्न होते ही भाजपा की कथनी और करनी का अंतर जनता के सामने आ गया।