अवैध खनन और जल दोहन कर रहे स्टोन क्रशरों के खिलाफ ग्राम जुड़का में दूसरे दिन ग्राम गुलजारपुर के ग्राम प्रधान समेत दो लोग भूख हड़ताल पर बैठे। वहीं रविवार को पांच महिलाएं भूख हड़ताल पर बैंठेगी।जल एवं पर्यावरण सुरक्षा समिति 24 फरवरी से ग्राम जुड़का में अवैध खनन और जल दोहन पर क्षेत्र के तीन स्टोन क्रशरों के खिलाफ धरना दे रही है। भाकियू, भीम आर्मी तथा अन्नदाता संगठन ने भी पर्यावरण सुरक्षा समिति के साथ एसडीएम कार्यालय का घेराव कर धरना दे चुकी है। वहीं समिति ने शुक्रवार से भूख हड़ताल शुरू की है। शनिवार को ग्राम प्रधान रकविंद्र सिंह उर्फ रिंकू व अमनदीप सिंह भूख हड़ताल पर बैठे। इस दौरान धरना स्थल पर ग्रामीणों और किसानों की पंचायत हुई। वक्ताओं ने कहा कि क्षेत्र के तीन स्टोन क्रशर पोकलैंड व जेसीबी की मदद से मानकों को ताक में रखकर सरकार के खनन नीति के आदेशों की आड़ में 80 से 100 फिट तक गहरे गड्ढे खोदकर खनन कर रहे हैं। इन गड्ढों में 8 से 10 इंच तक के दर्जनों पंप सेट लगाकर पानी आस पास की नदियों तथा नहरों में छोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण और किसान सात मार्च को डीएम के घेराव के निर्णय पर अडिग हैं। जब तक मामले की जांच और खोद गये गड्ढों को निकाले गये खनन से बंद नहीं किया जाता उनका यह आंदोलन जारी रहेगा। वहां पर समिति अध्यक्ष रेशम सिंह, भाकियू युवा प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह जीतू, भीम आर्मी जिलाध्यक्ष अजय गौतम, होशियार सिंह, मोहन सिंह मोनू, बब्बू विर्क, हरदीप सिंह, जनावर सिंह, सुमित जायसवाल, सूरज प्रकाश आदि मौजूद रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में गुरुनानक गर्ल्स इंटर कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया प्रकाश पर्व, देखिये वीडियो।
हल्द्वानी पहुँचे ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारियों का किया गया जोरदार स्वागत, दिए बैंक कर्मियों के वेतन समझौते से संबंधित सवालों के जवाब।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अलका पाल कांग्रेस पर्यवेक्षक बनी।