खबर प्रवाह पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने विज्ञापन देखने के लिए यहां क्लिक करें।
👇👇👇
खबर प्रवाह पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने वीडियो विज्ञापन देखने के लिए यहां क्लिक करें।
👇👇👇
काशीपुर विधानसभा सीट के लिए बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी गगन काम्बोज का जनसम्पर्क पूरे जारेशोर से जारी है। इस दौरान गगन काम्बोज ने अपने समर्थकों के साथ नगर के विभिन्न क्षेत्रों में चुनाव प्रचार किया। जहां उन्हें आमजन का भरपूर समर्थन मिला। बसपा प्रत्याशी ने अपने समर्थकों के साथ विजय नगर नई बस्ती, बांसफोड़ान आदि क्षेत्रों में धुआंधार जनसम्पर्क किया। इस दौरान गगन काम्बोज ने कहा कि आने वाली 14 फरवरी को होने वाले मतदान में जनता-जनार्दन कांग्रेस-भाजपा को नकारते हुए बहुजन समाज पार्टी को की जीत दिलाने के लिए मन बना चुकी है। कि प्रदेश की भाजपा सरकार में महिलाओं का शोषण हो रहा है। प्रदेश की जनता देख रही है कि जो विकास महिलाओं व युवाओं के लिए भाजपा व कांग्रेस की सरकारों में होने चाहिए थे वह मात्र कोरी बयानबाजी में सिमट के रह गए हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता भारतीय जनता पार्टी के विधायक के क्रियाकलापों को देख चुकी है विकास के नाम पर वोट बटोरने वाली भाजपा ने अभी तक महिला वर्ग के लिए कोई योजना कोई उद्योग धंधा क्षेत्र में स्थापित किया जनता आज इनसे सवाल भी पूछेगी। जनसम्पर्क के दौरान गगन काम्बोज का जगह-जगह स्वागत किया है। वहीं गगन काम्बोज ने मोहल्ला थाना साबिक स्थित अल नजीब मुस्लिम फंड बैंक में गणतंत्र दिवस के अवसर पर मैनेजर इकरामुल हल सैफी के साथ संयुक्त रूप से झंडा रोहण किया। इस दौरान रऊफ मंसूरी, फईम मंसूरी, सलमान, पप्पू, हसीन खान, पूर्व चैयरमेन शमशुद्दीन, सतपाल, खूब सिंह, डा. एमए राहुल आदि रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
दिन में भाई साहब और रात में भाईजान का खेल खेल रहे हैं संदीप सहगल : राहुल पैगिया
दीपक बाली और वार्ड पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में पूर्व केंद्रीय मंत्री ने मांगे वोट, बोले काशीपुर का विकास मैं खुद खड़े होकर कराऊंगा
काशीपुर में भुल्लन शाह की मजार पर अवैध निर्माण को 15 दिन में हटाने का नोटिस