January 21, 2025

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर की ज्वलंत समस्याओं के निदान हेतु दीपक बाली ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

Spread the love

काशीपुर में आज प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के काशीपुर आगमन पर जहां काशीपुर के भाजपा नेताओं ने उनके आगे काशीपुर की समस्याओं के निदान को लेकर ज्ञापन के तहत झड़ी लगा दी तो वही आम आदमी पार्टी के चुनाव कैंपेन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ने ज्वलंत जन समस्याओं से जूझ रही काशीपुर क्षेत्र की जनता के दर्द को दूर करने हेतु दलगत राजीति से ऊपर उठकर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार भेंट कर काशीपुर क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं के निराकरण हेतु उन्हें एक ज्ञापन सोंपा।

आप नेता दीपक बाली द्वारा मुख्यमंत्री को दिए गए ज्ञापन में काशीपुर को तत्काल जिला घोषित करने , एम्स की शाखा काशीपुर में खोलें जाने, काशीपुर के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों का नवनिर्माण करने के साथ-साथ रात में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को रोकने हेतु विद्युत पोलों पर स्ट्रीट लाइटें लगाने, द्रोणा सागर एवं गिरीताल का सौंदर्य करण, सीतापुर आई हॉस्पिटल रोड तथा दुर्गा कालोनी क्षेत्र में नहर को पाटकर बनाई गई सड़क जो मिनी बाईपास के रूप में उपयोग में आ रही है उसका तत्काल निर्माण कराए जाने, एल डी भट्ट राजकीय चिकित्सालय में डॉक्टरों की नियुक्ति एवं रोगियों की सभी जाँचे निशुल्क कराए जाने, काशीपुर शहर की जल भराव की समस्या का समाधान करने, टांडा तिराहे पर गरीब फल वालों को न हटाए जाने, सीतापुर आई हॉस्पिटल का जीर्णोद्धार तथा दो-दो लाकडाउन की मार झेल चुकी काशीपुर क्षेत्र की जनता व व्यापारियों पर नगर निगम द्वारा थोपी गई 20 प्रतिशत की पेनल्टी तत्काल समाप्त करने आदि की मांग की गई है। मुख्यमंत्री काशीपुर क्षेत्र की जनता के दर्द को गंभीरता से समझते हुए जनता से जुड़ी ज्वलंत जन समस्याओं का अवश्य निस्तारण करेंगे।