प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल काशीपुर पहुंचेंगे जहां पर लाखों की विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। यह जानकारी देते हुए कार्यक्रम के व्यवस्थापक राम मेहरोत्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री सुबह 11:00 बजे रामनगर रोड स्थित बनाए गए अस्थाई हेलीपैड से उदयराज हिंदू इंटर कॉलेज के मैदान में लाखों की विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे इसके बाद वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। राम मेहरोत्रा ने काशीपुर तथा आसपास के क्षेत्र की सम्मानित जनता से अपील करते हुए कहा कि वह प्रदेश के युवा एवं यशस्वी मुख्यमंत्री के ओजस्वी भाषण को पहुँचकर जरूर सुनें। उन्होंने कहा कि इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहकारिता विभाग के पौने दो करोड़ रुपए के चेको का वितरण स्वयं सहायता समूहों तथा किसानों को करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री के समक्ष काशीपुर के जलभराव की समस्या, स्टेडियम की समस्या के अलावा काशीपुर के क्षेत्र की जनता से जुड़ी विकास की समस्याएं रखी जाएंगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश के जिस भी क्षेत्र में जा रहे हैं वहां विकास के कार्यों की घड़ी लगा दे रहे हैं तो ऐसे में काशीपुर की जनता को भी उम्मीद है कि कल काशीपुर को विकास की झड़ी के रूप में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से एक बड़ी सौगात मिलेगी।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में गुरुनानक गर्ल्स इंटर कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया प्रकाश पर्व, देखिये वीडियो।
हल्द्वानी पहुँचे ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारियों का किया गया जोरदार स्वागत, दिए बैंक कर्मियों के वेतन समझौते से संबंधित सवालों के जवाब।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अलका पाल कांग्रेस पर्यवेक्षक बनी।