बाजपुर में आज बड़े घटनाक्रम के तहत आज कांग्रेस नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और उनके पुत्र संजीव आर्य पर कुछ लोगों ने लाठी डंडो से उस वक़्त जानलेवा हमला कर दिया जब यशपाल आर्य बाज़पुर में एक सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में जा रहे थे। संजीव आर्य ने आरोप लगाया कि पुलिस की मौजूदगी में उनके पिता व उनकी हत्या की साजिश की गई है।
दरअसल आज बाजपुर में कांग्रेस की एक सभा थी, जिसमें यशपाल आर्य को शामिल होना था। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपाइयों को भी कांग्रेस की सदस्यता भी लेनी थी। यशपाल आर्य और उनके पुत्र संजीव आर्य इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आ रहे थे। इसी बीच किसान यूनियन का झंडा लिए करीब दो दर्जन लोगों ने बाजपुर में लेवडा पुल के पास उनके काफिले को रोककर जानलेवा हमला बोल दिया। हमलावर यशपाल के खिलाफ जोरदार नारेबाजी के साथ प्रदर्शन भी कर रहे थे। विरोधी गुट के लोगों ने साथ यशपाल आर्य को काले झंडे दिखाए। इस बीच मारपीट और हाथापाई के आरोप भी लगे हैं। समर्थकों ने दोनों को बचाकर थाने पहुंचाया। वहीं हमले के विरोध में यशपाल आर्य और उनके पुत्र संजीव आर्य थाने में धरने पर बैठ गये। संजीव आर्य का आरोप है कि पूर्व जिला पंचायत सदस्य समेत उनके बीस समर्थकों ने हमला किया था। इस घटना से बाज़पुर में अफरा-तफरी मच गई और माहौल तनावपूर्ण है। कांग्रेस नेता संजीव आर्य और यशपाल आर्य ने घटना की जांच करने व दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की है। यशपाल आर्य ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आज बाजपुर में पार्टी के सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में जब वह और उनके पुत्र अपने काफिले के साथ आ रहे थे, अभी बाजपुर कोतवाली से 50 मीटर की दूरी पर लाठी-डंडों से लैस पूर्व जिला पंचायत सदस्य कुलविंदर सिंह किदा के समर्थकों ने उन पर हमला बोल दिया। इस दौरान उन लोगों ने हमारी गाड़ी को चारों तरफ से घेर लिया था था दरवाजे तोड़ने लगे अगर उनके समर्थक चट्टान की तरह सामने नहीं आते तो आज वह जिंदा ना होते। यशपाल आर्य ने साफ तौर कहा कि इसमें कोई संशय नहीं है कि यह सब कुछ हुआ है वह भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश सरकार के इशारे पर हुआ है। उन्होंने जानलेवा हमला करने वाले लोगों को गुंडा तत्वों की संज्ञा देते हुए कहा कि उन लोगों के खिलाफ कोतवाली में ही संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज हैं, गुंडा एक्ट के तहत उनके खिलाफ बाजपुर कोतवाली में कार्यवाही जारी है तथा पहले भी जिला बदर किया जा चुका है। वह अवांछनीय तत्व कुलविंदर सिंह किंदा ने अपने समर्थकों के साथ आज उन पर जानलेवा हमला कर दिया। हमारे द्वारा कुलविंदर सिंह किंदा तथा उनके समर्थकों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की जा रही है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि हमने पुलिस प्रशासन से कह दिया है कि जब तक कुलविंदर सिंह किंदा और जानलेवा हमला करने वाले उनके समर्थकों के खिलाफ कार्यवाही नहीं की जाती और उन्हें जेल नहीं भेजा जाता तब तक यह लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने प्रदेश सरकार पर हठधर्मिता का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस में घर वापसी के बाद उनकी सुरक्षा और उनके गनर वापस ले लिए गए। उन्होंने कहा कि आज के इस घटनाक्रम में प्रदेश सरकार के साथ-साथ अन्य लोग भी इसमें संलिप्त हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि कुलविंदर सिंह जिनके इशारे पर चल रहा है वह भी बाज़पुर के लोग हैं और आने वाले समय में जनता उन्हें सबक सिखाएगी। वहीं एसपी गाज़ीपुर प्रमोद कुमार ने कहा कि यशपाल और उनके पुत्र के द्वारा बाज़पुर कोतवाली में तहरीर दी गई है जिसमें तहरीर प्राप्त होने के बाद पुलिस के द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस को दी गयी तहरीर में 10 से 12 लोग नामजद किये गए हैं।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में गुरुनानक गर्ल्स इंटर कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया प्रकाश पर्व, देखिये वीडियो।
हल्द्वानी पहुँचे ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारियों का किया गया जोरदार स्वागत, दिए बैंक कर्मियों के वेतन समझौते से संबंधित सवालों के जवाब।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अलका पाल कांग्रेस पर्यवेक्षक बनी।