March 27, 2025

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों की आत्मा को आज शांति मिली- आशीष अरोरा बॉबी

Spread the love

कृषि क़ानून के विरोध में लंबे समय से चल रहे किसानों के आंदोलन को एक बड़ी जीत हांसिल हुई है जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में इन तीनो कृषि कानूनों को बापस करने का ऐलान कर दिया है। प्रधानमंत्री के इस ऐलान के बाद देश भर के किसानों में भारी खुशी की लहर दौड़ी है। कहीं कांग्रेसी नेता आशीष अरोरा बॉबी ने खुशी का नजार करते हुए कहा कि 11 माह से अधिक समय तक किसानों ने कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन किया। जिसको लेकर खूब जमकर आंदोलन हुए जो कि सरकार के लिए ये आंदोलन गले की फांस से कम नही बना हुआ था जिसके बाद केंद्र सरकार बैकफुट पर दिखाई दी। आज अपने मन की बात में प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों कृषि कानूनों को वापस करने के ऐलान करने के बाद देश भर के किसानों में खुशी का इजहार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी भी धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक व्यवस्था के साथ किसानों के आंदोलन को समर्थन करते हुए चट्टान की तरह केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ सड़कों पर किसानों के साथ खड़ी रही। उन्होंने कहा कि किसानों के आंदोलन में हजारों किसानों ने अपनी जान गवा दी आज उनकी आत्मा को भी शांति मिली होगी। कांग्रेसी नेता आशीष अरोरा बॉबी ने कहा कि जब तक मोदी सरकार एमएसपी पर किसानों को खरीद की गारंटी नहीं देती तब तक किसानो व कांग्रेस पार्टी का आंदोलन बरकरार रहेगा।

You may have missed