March 26, 2025

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल काशीपुर की युवा इकाई की घोषणा, दीपांशु को मिली कमान।

Spread the love

काशीपुर प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल काशीपुर की युवा इकाई की आज विधिवत घोषणा कर दी गई। काशीपुर के युवा व्यापारी दीपांशु अग्रवाल को युवा टीम अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आज काशीपुर मीडिया सेंटर के रामनगर रोड स्थित कार्यालय में प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के कुमायूं अध्यक्ष अश्वनी छाबड़ा, काशीपुर व्यापार मंडल काशीपुर अध्यक्ष प्रभात साहनी द्वारा प्रेस वार्ता के दौरान युवा टीम की घोषणा की गई । इस युवा टीम में दीपांशु अग्रवाल को अध्यक्ष, शहनवाज सिद्दीकी व नीरज चंद्रा को उपाध्यक्ष, पवनीत सिंह को महामंत्री, शुभम रस्तोगी को मंत्री, अतुल शर्मा को प्रचार मंत्री, योगेश राठी को संगठन मंत्री, सिद्धांत चौहान को कोषाध्यक्ष व मोहम्मद फरमान को कार्यकारिणी सदस्य की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि उज्ज्वल ठुकराल को सोशल मीडिया प्रभारी बनाया गया है। आज घोषणा के दौरान व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष प्रभात साहनी, उपाध्यक्ष जतिन नरूला, महामंत्री अमन बाली, व्यापार मंडल के प्रदेश मीडिया प्रभारी दिलप्रीत सेठी, कोषाध्यक्ष रोहित चावला, संगठन मंत्री नितिन अरोरा, जगमोहन बंटी आदि मौजूद रहे।

You may have missed