March 27, 2025

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

दुनिया के इस अनोखे चोर के बारे में जानिए जोकि चुराता है केवल यह……

Spread the love

वैसे तो आपने अभी तक सोना-चांदी, हीरे के आभूषण आदि की चोरी के बारे में सुना और देखा होगा। आज हम आपको ऐसे चोर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी चोरी कर चुराने वाले समान के बारे में जानकर आप भी दंग रह जाएंगे। यह चोर एक पैंटी चोर है जो केवल महिलाओं के अंडरवियर चुराता है। जी हां सुनने में ये आपको थोड़ा अजीब जरीर लगेगा, लेकिन यह बिल्कुल सच है। जापान में एक ऐसे ही चोर को गिरफ्तार किया गया है, जो केवल महिलाओं के अंडरवियर चुराता था। स्थानीय पुलिस ने जब उसके घर में छापा मारा, तो अंदर का नजारा देख हैरान रह गई। क्यो कि उसके घर से पुलिस को महिलाओं के सात सौ से ज्यादा अंडरवियर मिले।

चोरी की यह अजीबोगरीब घटना जापान के ओइटा (Oita) शहर की है. जहां 56 साल के टेटसुओ उराटा ( Tetsuo Urata) नाम के शख्स को कथित तौर पर लॉन्ड्री से महिलाओं की पैंटी चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेटसुओ ओइटा में एक सिक्का संचालित लॉन्ड्री से महिलाओं की छह जोड़ी पैंटी चुराते हुए पकड़ा गया था। हालांकि, गिरफ्तारी के बाद जांच के दौरान जो कुछ हुआ वो पुलिस के लिए भी बेहद चौंकाने वाला था. लोकल पुलिस ने जब शख्स के घर में छापेमार कार्रवाई की, तो उसके घर से उन्हें महिलाओं के सात सौ से ज्यादा अंडरवियर मिले. यह देख पुलिस भी हैरान रह गई। चोरी की यह अजीबोगरीब घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. लोग इस आदमी के अजीबो गरीब शौक को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.

You may have missed