March 27, 2025

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

जानिए कहां निकला घर की टँकी के पानी में सांप का बच्चा, फिर क्या हुआ।

Spread the love

काशीपुर में जल निगम अमृत योजना के तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए पाइप लाइन बिछाई जा रही हैं तो वहीं कई क्षेत्रों में जल संस्थान द्वारा पेयजल की सप्लाई भी जारी है। कई स्थानों पर लीकेज होने से कई बार लोगों के घरों तक दूषित पानी पहुंच रहा है। ऐसा आज एक घर के स्टैंड पोस्ट में जब पानी की सप्लाई आई तब उसमें एक सांप का बच्चा निकलने से परिजनों में दहशत फैल गई। सीएम हैल्प लाइन पर शिकायत करने पर विभाग हरकत में आया और उपभोक्ता के घर पहुंचकर मामले की जानकारी जुटाई।

दरअसल काशीपुर मोहल्ला कानूनगोयान में जल निगम द्वारा अमृत योजना के तहत नई पाइप लाइन बिछाई गई थी। आज इसी मोहल्ले के रहने वाले रतन लाल शर्मा के यहां जल संस्थान के स्टैंड पोस्ट में जब सुबह पानी आया तब वह उसे बाल्टी में भर रहे थे कि इसी दौरान पानी के साथ एक सांप का बच्चा निकलने से हड़कंप मच गया। तब उनके बेटे भगीरथ शर्मा ने इस मामले की शिकायत सीएम हेल्पलाइन नम्बर 1905 पर की। जिसमें उन्होंने बताया कि जल संस्थान द्वारा आने वाली पेयजल सप्लाई का कोई समय निर्धारित नहीं है। पानी के टैंक की नियमित सफाई नहीं कराई जाती है। जिसके चलते अक्सर पानी गंदा तथा बदबूदार आता है। आज उस वक़्त हद हो गयी जब पानी की सप्लाई आई तब उसमें एक सांप का छोटा बच्चा निकला। इस मामले की शिकायत उपभोक्ता ने संयुक्त मजिस्ट्रेट आकांक्षा वर्मा से की। उधर सीएम हैल्पलाइन पर शिकायत करने के कुछ देर बाद जल संस्थान के अधिकारी हरकत में आ गए। विभाग के सहायक अभियंता शिशुपाल सिंह यादव ने बताया मामले की जानकारी होने पर विभाग के जेई अजीत सिंह बिष्ट दो-तीन कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और लीकेज की जांच की। इस दौरान एक स्थान पर पाइप लाइन में लीकेज होना पाया गया है। जिसे शीघ्र ठीक करा दिया जाएगा

You may have missed