काशीपुर में आज कुंडेश्वरी स्थित किसान इंटर कॉलेज में एनसीसी ऑप्टिकल का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षाधिकारी आरएस नेगी और विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ किरन सिंह ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।
कुंडेश्वरी स्थित किसान इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत गीत समेत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए प्रधानाचार्य श्रीमती किरन सिंह ने कहा कि विद्यालय में एनसीसी का प्रारंभ वर्ष 2017 में हुआ। वर्तमान सत्र में एनसीसी कैडेट की संख्या 50 है। इस कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती रचना नेगी ने किया। वहीं इस अवसर पर छात्र छात्राओं को महत्वपूर्ण निर्देश देते हुए मुख्य अतिथि आर एस नेगी खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि यह क्षेत्र सैनिक बाहुल्य क्षेत्र है और यहां के युवाओं में देश सेवा का जज्बा है इसी आवश्यकता को देखते हुए शासन प्रशासन और सरकार के द्वारा छात्र छात्राओं के लिए एनसीसी की ट्रेनिंग के मकसद से यह सुविधा प्रदान की गई है।
इस दौरान कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ. किरण सिंह एवं खंड शिक्षाधिकारी आर एस नेगी द्वारा रिबन काटकर एनसीसी ऑप्टिकल को एनसीसी के कैडेट को समर्पित किया। इस अवसर पर जीबी पंत इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अजय कौशिक, उदयराज हिन्दू इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य बृजेश गुप्ता, एवं गुरुनानक इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती सुरुचि सक्सेना के साथ-साथ मनोज शर्मा, संजय शर्मा, रुद्रपुर गर्ल्स इंटर कॉलेज से श्रीमती प्रवीण चौहान, श्रीमती किरण खुराना, श्रीमती रिंकू आदि उपस्थित रहे। इस विद्यालय में एनसीसी प्रारंभ करवाने में विद्यालय प्रबंधक चौधरी प्रताप सिंह, ग्राम प्रधान संजय चौधरी व जावेद का महत्वपूर्ण योगदान है।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
मतदाता केवल भाजपा को वोट दे : शोभित गुड़िया
दिन में भाई साहब और रात में भाईजान का खेल खेल रहे हैं संदीप सहगल : राहुल पैगिया
दीपक बाली और वार्ड पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में पूर्व केंद्रीय मंत्री ने मांगे वोट, बोले काशीपुर का विकास मैं खुद खड़े होकर कराऊंगा