प्रदेश की तीरथ सिंह रावत सरकार के परिवहन, समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण एवं निर्वाचन मंत्री यशपाल आर्य ने आज करोड़ों की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया, इस मौके पर यशपाल आर्य ने कोविड 19 के दौरान बेरोजगार लोगों के परिवारों को राशन कीटों के वितरण किया। इस अवसर पर उन्होंने नेता प्रतिपक्ष दिवंगत इंदिरा ह्रदयेश को शब्दों के माध्यम से अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और बाजपुर विधायक यशपाल आर्य आज एकदिवसीय विधानसभा दौरे पर रहे। यशपाल आर्य ने काशीपुर के कुण्डेश्वरी पहुंचकर ग्राम शिवलालपुर डल्लु, गौरकुंज काॅलोनी, अनुष्का गार्डन, ग्राम ढकिया काशीपुर के जूनियर हाई स्कूल में में विभिन्न विकास कार्यो का शिलान्यास एवं लोकार्पण के साथ कोविड-19 से प्रभावित लोगों को राशन वितरित किया। कुंडेश्वरी के अनुष्का गार्डन में आयोजित वृहद कार्यक्रम में इस अवसर पर मंच से अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आज का समय काफी चुनौतीपूर्ण समय है। उन्होंने कहा कि यह संक्रमण का समय है इससे बचना जरूरी है। अपने परिवार और अपने बच्चों का ध्यान रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सरकार ने कर्फ़्यू लगा रखा है, सभी लोगों को इसका पालन करना चाहिए। कोरोना के संक्रमण की वजह से मैं आपके बीच में काफी आमय से नहीं आ पाया हूँ। उन्होंने कहा कि आज 7 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़कों का लोकार्पण और शिलान्यास कर विकास की गंगा को आगे बढ़ाया है। उन्होंने सेंचुरी पेपर मिल के द्वारा गरीब परिवारों के लिए कोविड-19 महामारी में रोजगार विहीन लोगों के परिवारों के वितरण हेतु राशन किट के लिए आभार प्रकट किया। इस मौके पर राकेश लखेड़ा, अंबिक चौधरी, जितेंद्र, राहुल काम्बोज, भगत सिंह, डी के जोशी, आकाश काम्बोज, कदीर मलिक, मलकीत सिंह, निशा चौहान, पूनम आदि उपस्थित थे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में गुरुनानक गर्ल्स इंटर कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया प्रकाश पर्व, देखिये वीडियो।
हल्द्वानी पहुँचे ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारियों का किया गया जोरदार स्वागत, दिए बैंक कर्मियों के वेतन समझौते से संबंधित सवालों के जवाब।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अलका पाल कांग्रेस पर्यवेक्षक बनी।