नेता प्रतिपक्ष स्व. इंदिरा ह्रदयेश को हल्द्वानी में श्रद्धांजलि देकर लौटते समय काशीपुर में मुरादाबाद रोड स्थित मंडी समिति गेस्टहाउस में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि कोरोना काल में भाजपा द्वारा सेवा ही संगठन कार्यक्रम के माध्यम से पार्टी बूथ कार्यकर्ता अहम भूमिका निभाते हुए लोगों की मदद करती आ रहे हैंं, तथा भाजपा पूरी तरह से इस महामारी से लड़ने में अहम भूमिका निभा रही है । कहा कि हम सम्भवतः इस महामारी को हरा देंगे। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत जोरदार स्वागत किया। वहीं कोरोना काल मे देह त्याग चुके लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया। इस दौरान उन्होंने वेक्सीन लगवाने को शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में गली मोहल्ले में जाकर लोगोंं को जागरुक करने को कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि वह अधिक से अधिक वेक्सीनेशन करवायें और लोगों को प्रेरित करें । दरअसल हल्द्वानी में दिवंगत नेता प्रतिपक्ष स्व. इंदिरा हृदयेश को श्रद्धांजलि देकर वापस देहरादून लौटते समय काशीपुर में मुरादाबाद रोड स्थित मंडी गेस्ट हाउस पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक कोरोना की तीसरी लहर को लेकर चिंतित दिखाई दिए और प्रदेश सरकार की तैयारियों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं को जो जिम्मेदारी सौंपी गई वह अपनी जिम्मेदारी को पूरी तरह निभा रहे हैं तथा उनके द्वारा बीती 30 मई को 200 यूनिट से अधिक ब्लट डोनेट कर एक बहुत बड़ा कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार कोरोना महामारी से लड़ने में अपना पूरा सहयोग प्रदान कर रही है। आम आदमी पार्टी को तीसरे विकल्प के सवाल पर प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि इस तरह की कई पार्टी हैं जो चुनाव आने पर लोगों के बीच दिखाई देती हैं तथा बाद में उनका कहीं अता-पता नहीं चलता। उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 में जनता ने भारतीय जनता पार्टी पर भरोसा कर उन्हें 57 सीटे जीताई थींं। उन्होंने कहा कि अन्य राजनीतिक दलों की अपेक्षा भाजपा का संगठन भाजपा की नीतियों को जन-जन तक पहुंंचाने में 24 घंटे लगा हुआ है। भाजपा जनता की उम्मीदों पर खरी उतरी है तथा आगामी 2022 के चुनाव में भी भाजपा 2017 के मुकाबले बड़ी जीत हासिल करेगी। इस दौरान प्रदेश महामंत्री राजू भण्डारी, खिलेंद्र चौधरी, पूर्व सांसद बलराज पासी, जिलाध्यक्ष शिव अरोरा, महापौर ऊषा चौधरी, राम मेहरोत्रा, मोहन सिंह बिष्ट, गुरविंदर सिंह चंडोक, आशीष गुप्ता, सीमा चौहान, मनोज प्रजापति, अभिषेक गोयल, गंधार अग्रवाल, रूपेंद्र सिंह बग्गा आदि मौजूद रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में गुरुनानक गर्ल्स इंटर कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया प्रकाश पर्व, देखिये वीडियो।
हल्द्वानी पहुँचे ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारियों का किया गया जोरदार स्वागत, दिए बैंक कर्मियों के वेतन समझौते से संबंधित सवालों के जवाब।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अलका पाल कांग्रेस पर्यवेक्षक बनी।