January 17, 2025

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

खालसा फाउंडेशन ने शहर को सेनेटाइज करने के उठाया बीड़ा।

Spread the love

कोरोना की दूसरी खतरनाक लहर के बीच एक बार फिर खालसा फाउंडेशन सेवा भावना के साथ जीजान लगाकर मानवता का अपना फर्ज निभा रही है। इसके तहत आज फाउंडेशन द्वारा शहर को सेनेटाइज का अभियान शुरू किया है।

आपको बताते चलें कि खालसा फाउंडेशन पंथ रतन बाबा हरबंस सिंह, बाबा वचन सिंह, बाबा सुरेन्द्र सिंह, गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब काशीपुर से निरन्तर सेवा कर रही है। कुछ समय पूर्व ही फाउंडेशन द्वारा धर्मिक स्थलों पर मच्छरों के प्रकोप को कम करने के लिये फॉगिंग की जा रही थी।

वहीं खालसा फाउंडेशन ने पिछले साल में कोरोना काल में सेनेटाइजर, लंगर, ब्लड केम्प, लॉकडाउन के दौरान आवारा पशुओं के लिए हरा चारा आदि कर मानवता की भलाई की थी। इस बार खालसा फाउंडेशन एक बार फिर मानवता की सेवा व प्रशासन के सहयोग के लिये सामने आया, और शहर को सेनेटाइजर का अभियान शुरू किया। आज, कोतवाली, एडिशनल एसपी ऑफिस, कटोराताल पुलिस चौकी, बांसफोड़न पुलिस चौकी, माता मंदिर रॉड, ,नई सब्जी मण्डी से अल्ली खां, किला बाजार आदि स्थानों को सेनेटाइजर किया गया।