![](https://khabarpravah.com/wp-content/uploads/2021/04/16193503563268479699096466343005-441x1024.jpg)
प्रदेश के शिक्षको के लिए शिक्षा विभाग से एक बड़ी ख़बर आ रही है जिसके तहत शिक्षकों को स्कूल न बुलाने और घर से ही शिक्षकों द्वारा ऑन लाइन क्लास लेने के निर्देश दिए हैं। स्पष्ट है कि अब अध्यापन कार्य ऑन लाइन कराने के लिए शिक्षकों को विद्यालय नहीं जाना पड़ेगा और संबंधित विद्यालय शिक्षकों को घर से ऑनलाइन शिक्षण हेतु घर से अध्यापन कार्य कराने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं। आपको बताते चलें कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते जहां स्कूल बीते वर्ष मार्च से ही बंद कर दिए गए हैं और टीचरों को घर से ही ऑनलाइन क्लास लेने के निर्देश दिए गए थे। हालात सुधरने पर तो 10वीं-12वीं के लिए स्कूल खोले गए लेकिन फिर हालात बिगड़ने पर फिर से स्कूलों को बंद कर दिया गया था और शिक्षकों को घर से ही ऑनलाइन क्लास लिए जाने के निर्देश दिए गए थे ताकि शिक्षकों से लेकर छात्र-छात्राएं कोरोना संक्रमण की चपेट मेंं ना आए और संक्रमण की चैन को भी तोडा़ जा सके। वहीं इस बीच सरकार के संज्ञान में आया कि कुछ स्कूल वाले शिक्षकों को स्कूल बुला रहे हैं। इस पर शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने नाराजगी जाहिर करते हुए शिक्षकों को स्कूल न बुलाने और घर से ही शिक्षकों द्वारा ऑन लाइन कक्षाएँ लेने के निर्देश दिए हैं। आर मीनाक्षी सुंदरम ने दिए आदेश में कहा है कि ऑनलाइन शिक्षण हेतु शिक्षकों को घर से अध्यापन कार्य हेतु व्यवस्थाएं संबंधित विद्यालय सुनिश्चित करें।
![](https://khabarpravah.com/wp-content/uploads/2021/04/img-20201209-wa0016-23218398532998237118-819x1024.jpg)
![](https://khabarpravah.com/wp-content/uploads/2021/04/img-20201113-wa0073-28148274759336174800.jpg)
![](https://khabarpravah.com/wp-content/uploads/2021/04/img-20210214-wa0081-11583247080129001415.jpg)
![](https://khabarpravah.com/wp-content/uploads/2021/04/img-20201230-wa0040-22470537171442593927.jpg)
![](https://khabarpravah.com/wp-content/uploads/2024/11/Deepali-Sharma.jpeg)
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
दीपक बाली के चुनाव प्रचार में विधायक त्रिलोक सिंह चीमा के उतरते ही दीपक बाली की लहर हुई और मजबूत।
दीपक बाली व पार्षद प्रत्याशियों की शानदार जीत हेतु भाजपा ने रची व्यूह रचना।
निकाय चुनाव 2025- काशीपुर से संदीप सहगल होंगे कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी, आज शाम चुनाव कार्यालय का उद्घाटन।