वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर ने जिले में तैनात एक दर्जन महिला उपनिरीक्षकों का तबादला करते हुए उन्हें नए कार्यक्षेत्र में जिम्मेदारी दी है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उधम सिंह नगर के किच्छा कोतवाली में तैनात बबीता गोस्वामी को रुद्रपुर, सितारगंज थाने में तैनात जूली राणा को प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ, थाना रुद्रपुर में तैनात उपनिरीक्षक नीमा बोहरा को थाना पुलभट्टा, मंजू पंवार को थाना नानकमत्ता, बबीता को थाना खटीमा से थाना सितारगंज, नेहा ध्यानी को थाना नानकमत्ता से थाना खटीमा, सोनिका जोशी को थाना पंतनगर से थाना दिनेशपुर, सुरभि बौड़ाई को थाना दिनेशपुर से थाना पंतनगर, बीना पपोला को थाना आईटीआई से थाना काशीपुर, नीलम मेहता को थाना बाजपुर से थाना आईटीआई, राखी धौनी को थाना ट्राजिंट कैम्प से थाना रुद्रपुर , कोलकाता थाने में तैनात दीपा अधिकारी को कोतवाली किच्छा तबादला किए जाने के निर्देश जारी किए हैं।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
दिन में भाई साहब और रात में भाईजान का खेल खेल रहे हैं संदीप सहगल : राहुल पैगिया
दीपक बाली और वार्ड पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में पूर्व केंद्रीय मंत्री ने मांगे वोट, बोले काशीपुर का विकास मैं खुद खड़े होकर कराऊंगा
काशीपुर में भुल्लन शाह की मजार पर अवैध निर्माण को 15 दिन में हटाने का नोटिस