वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर ने जिले में तैनात एक दर्जन महिला उपनिरीक्षकों का तबादला करते हुए उन्हें नए कार्यक्षेत्र में जिम्मेदारी दी है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उधम सिंह नगर के किच्छा कोतवाली में तैनात बबीता गोस्वामी को रुद्रपुर, सितारगंज थाने में तैनात जूली राणा को प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ, थाना रुद्रपुर में तैनात उपनिरीक्षक नीमा बोहरा को थाना पुलभट्टा, मंजू पंवार को थाना नानकमत्ता, बबीता को थाना खटीमा से थाना सितारगंज, नेहा ध्यानी को थाना नानकमत्ता से थाना खटीमा, सोनिका जोशी को थाना पंतनगर से थाना दिनेशपुर, सुरभि बौड़ाई को थाना दिनेशपुर से थाना पंतनगर, बीना पपोला को थाना आईटीआई से थाना काशीपुर, नीलम मेहता को थाना बाजपुर से थाना आईटीआई, राखी धौनी को थाना ट्राजिंट कैम्प से थाना रुद्रपुर , कोलकाता थाने में तैनात दीपा अधिकारी को कोतवाली किच्छा तबादला किए जाने के निर्देश जारी किए हैं।





Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
डॉ.अंबेडकर ने सामंतवादी सोच को चुनौती दी : सरस्वती
भाजपा ने फिर गैस के दाम बढ़ाकर निवाला छीना : अलका पाल
काशीपुर नगर निगम महापौर दीपक बाली ने किया 60 दिन के कार्यकाल में किये गए कार्यों का ब्यौरा, करोड़ों के विकासीय कार्य धरातल पर गतिमान