January 22, 2025

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

सवालों के घेरे में रेलवे ओवर ब्रिज की नापजोख: संदीप सहगल

Spread the love

काशीपुर में करीब तीन वर्ष से अस्तित्व में आने की बाट जोह रहे रेलवे ओवर ब्रिज की नापजोख को लेकर तमाम तरह के सवाल काशीपुर की फिजाओं में तैर रहे हैं। जनचर्चा है कि निर्माण के उपरांत यह ब्रिज किसी भी दशा में पूर्णतः उपयुक्त नहीं रहेगा। यह कहना है कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल एडवोकेट का। प्रेस को जारी विज्ञप्ति में श्री सहगल ने कहा कि पहले तो लोग आरओबी निर्माण कार्य कछुआ गति से होने से परेशान हैं। कहा कि रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण कागजों के अनुसार 18 नवंबर 2017 को शुरू हुआ और इसे 17 नवंबर 2019 को पूरा हो जाना था। लेकिन तीन साल बीतने के बाद भी निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है। निर्माण कब तक पूरा होगा ठीक पता नहीं चल पा रहा है। वहीं, इसकी नापजोख सवालों के घेरे में आ गई है। जानकारी के मुताबिक रेलवे स्टेशन रोड पर मालगोदाम तक और रामनगर रोड पर रामलीला गेट तक,जबकि बाजपुर रोड पर विकास पैलेस तक इसकी हद मापी गई थी लेकिन अब इस हद में निर्माण होता नहीं दीख रहा है। रामनगर रोड पर लंबाई कम और स्टेशन रोड की तरफ ज्यादा बताई जा रही है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यदि आरओबी मानकों एवं असल नापजोख के विपरीत बना तो कांग्रेस इसके विरोध में सड़कों पर उतरेगी। उन्होंने इस मामले की उच्च स्तरीय जाँच की माँग उठाई है।