January 16, 2025

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

हिस्ट्रीशीटर ने बीच सड़क पर छात्रा के साथ कर दी यह करतूत, जिसकी मिली यह सजा।

Spread the love

घर से स्‍कूल जा रही एक स्कूली छात्रा को हिस्ट्रीशीटर के द्वारा रास्ते में रोककर उसकी मांग भरने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। इस घटना से छात्रा बुरी तरह डरकर रोने और चिल्‍लाने लगी। उसे रोता-चिल्‍लाता देख जुटी भीड़ ने हिस्‍ट्रीशीटर की जमकर पिटाई कर दी। वही स्कूली छात्रा के साथ घटना को अंजाम देने वाला शख्स हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है। सोनू प्रजापति इससे पहले भी इसी छात्रा से छेड़ खानी के आरोप में कुछ महीनों पहले जेल गया था। दोनों का घर आस-पास होने के कारण सोनू अक्सर युवती को परेशान करता है। जेल से छूटने के बाद वो छात्रा का कई बार पीछा भी किया। 

आरोपी हिस्ट्रीशीटर सोनू प्रजापति

दरअसल वाराणसी के लक्सा थाना क्षेत्र की रहने वाली स्कूली छात्रा रहती है वहीं उसके पड़ोस में ही लक्सा थाने का हिस्ट्रीशीटर सोनू प्रजापति भी रहता है। वह काफी दिनों छात्रा को परेशान कर रहा था। इस बीच उसका दुस्‍साहस इतना बढ़ गया कि गुरुबाग के पेड़ बीच सड़क छात्रा को रोककर उसकी मांग भर दी। इस दुस्साहसिक हरकत से हतप्रभ लड़की के रोने चिल्लाने पर इकट्ठा हुई भीड़ ने हिस्ट्रीशीटर की जमकर पिटाई की। सूचना मिलने पर पहुंची लक्सा पुलिस ने सोनू को हिरासत में ले लिया। पुलिस के मुताबिक सोनू प्रजापति लक्सा थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। लड़की स्कूल के लिए निकली थी, तभी उसने पीछे से आकर पकड़ लिया और मांग में सिंदूर डाल दिया। घटना के बाद डर के मारे छात्रा स्कूल नहीं गई। घर लौट गई। परिजन भी डरे सहमे हुए हैं।