काशीपुर के विकास को लेकर अब काशीपुर के जनप्रतिनिधि नहीं बल्कि काशीपुर के समाजसेवियों ने बीड़ा उठाया है। बीते दिनों काशीपुर के समाजसेवी दीपक बाली के द्वारा जनप्रतिनिधियों को जगाने के बाद अब समाजसेवी शादाब आलम ने मधुबन नगर स्थित अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर अपने संबोधन में क्षेत्रवासियों को नए साल की शुभकामनाओं के साथ शहर के ज्वलंत मुद्दों को उठाया और जनता से इन मुद्दों पर साथ आने का आह्वान किया । इस दौरान वर्षों पुरानी जिले की मांग का मुद्दा उठाते हुए भाजपा सरकार से काशीपुर को जिला बनाये जाने के लिए आह्वान किया।
समाजसेवी व प्रसिद्ध उद्योगपति एवं पेशे से इंजीनियर शादाब आलम ने आज काशीपुर स्थित मधुवन नगर में बने अपने कार्यालय पर एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि बिजली की दरों में लगातार बढ़ोतरी होने पर सरकारी उदासीनता के चलते उद्योग धंधे चौपट हो रहे हैं, वहीं करोना कॉल में तो इनका हाल और ज्यादा खराब हो गया है, कारखाने बंद होने की दशा में पहुंच चुके हैं, युवाओं को रोजगार तो क्या मिलते बल्कि जो लोग रोजगार से लगे हुए हैं उनको ही रोजगार का संकट आन पड़ा है, जल्द सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया तो यहां की जनता को भयंकर संकट का सामना करना पड़ जाएगा। शादाब आलम ने कहा कि महुआखेड़ा क्षेत्र एक ओद्योगिक क्षेत्र है लेकिन आज तक कोई भी यातायात का कोई साधन नहीं पहुंच पाया है, शीघ्र ही सिटी बस सेवा प्रारंभ होनी चाहिए जिससे की आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को आनेजाने की सुविधा प्राप्त हो सके । उन्होंने यहां की ढुलमुल ट्रैफिक व्यवस्था और फ्लाईओवर के निर्माण में देरी पर प्रशासन और सरकार को दोषी ठहराया । इंजीनियर शादाब आलम ने कहा कि गरीबी का जीवन गरीबों और वंचितों के दर्द को वह बेहतर तरीके से समझते हैं, उन्होंने कहा कि यदि जनता के मुद्दों पर शीघ्र ही ध्यान नहीं दिया गया तो वह जनता के बीच जाकर रायशुमारी कर अगली रणनीति तैयार की जायेगी । शादाब ने प्रेसवार्ता के दौरान इशारा करते हुए कहा कि राजनीति के क्षेत्र में भी उतरना पड़ा तो जनता के इन सब मुद्दों को लेकर और जनता को साथ में लेकर वह राजनीति के क्षेत्र में भी उतर सकते हैं, अभी फिलहाल उनका किसी भी राजनीतिक दल के साथ कोई संबंध नहीं है।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
दिन में भाई साहब और रात में भाईजान का खेल खेल रहे हैं संदीप सहगल : राहुल पैगिया
दीपक बाली और वार्ड पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में पूर्व केंद्रीय मंत्री ने मांगे वोट, बोले काशीपुर का विकास मैं खुद खड़े होकर कराऊंगा
काशीपुर में भुल्लन शाह की मजार पर अवैध निर्माण को 15 दिन में हटाने का नोटिस