खबर प्रवाह (NEWS FLOW) 06 अप्रैल, 2025
काशीपुर में बीती 9 मार्च को धन्यवाद एवं आभार कार्यक्रम में पधारे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा काशीपुर आगमन पर नगर निगम क्षेत्र के विकास के लिए की गई घोषणाओं को शासकीय स्वीकृति मिल चुकी है जिसके बाद स्वीकृति दिए जाने से जहां एक और काशीपुर की जनता में खुशी की लहर है वही नगर निगम के सभी पार्षद भी बेहद खुश है। सभी पार्षदों ने नगर निगम कार्यालय पहुंचकर महापौर दीपक बाली का जोरदार स्वागत किया और काशीपुर के समग्र विकास हेतु मुख्यमंत्री द्वारा दिखाई गई दरियादिली के प्रति भी महापौर के साथ सभी पार्षदों ने भी मुख्यमंत्री धामी का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया गया।
नगर निगम के सभी पार्षद मिलकर निगम स्थित महापौर कार्यालय पहुंचे और उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं पर बेहद हर्ष व्यक्त किया और इसके लिए महापौर दीपक बाली को साधुवाद देते हुए कहा कि यह सब उन्हीं के भागीरथ प्रयासों का परिणाम है कि इतनी परियोजनाओं को काशीपुर के लिए स्वीकृति मिली है वरना काशीपुर की जनता तो विकास के मामले में पूरी तरह निराश हो चुकी थी। जब से बाली मेयर बने हैं उन्होंने इस शहर को तेजी से आगे बढ़ाने में कोई कमी नहीं छोड़ी है उनके हर प्रयास में हम सभी पार्षद उनके साथ है और उनके कार्यकाल में नगर निगम क्षेत्र में शुरू हुए विकास कार्यों के प्रति उन्हें नमन करते हैं। इस अवसर पर महापौर कार्यालय में दीपावली जैसी खुशियों का माहौल था इस अवसर पर महापौर की संस्तुति पर विकास प्राधिकरण के सदस्य मनोनीत होने पर पार्षद विजय बॉबी और बीना नेगी को बधाई दी गई।



Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
धामी ने रचा नया इतिहास मुख्यमंत्री हो तो ऐसा हो
डॉ.अंबेडकर ने सामंतवादी सोच को चुनौती दी : सरस्वती
भाजपा ने फिर गैस के दाम बढ़ाकर निवाला छीना : अलका पाल