ख़बर प्रवाह (NEWS FLOW) 10 मार्च, 2025
काशीपुर क्षेत्र की सबसे पुरानी सांस्कृतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले संस्था भारती नवचेतना समिति काशीपुर द्वारा विगत 8 मार्च 2025 को स्थानीय संस्कृति ग्रीन्स में विश्व विख्यात पार्श्व गायक पद्मश्री मोहम्मद रफी साहब की जन्मशती के अवसर पर उन्हें समर्पित “मेरी सब आवाज सुनो” कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया । उक्त जानकारी देते हुए मंच के सचिव विकल्प गुड़िया ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ मंच के संरक्षक श्री योगेश जिंदल, विजय जिंदल, मनोज जोशी एडवोकेट, संजय चतुर्वेदी,संदीप सहगल एडवोकेट, अलका पाल, विमल गुड़िया, पंकज पंत, उमेश जोशी एडवोकेट,सरित चतुर्वेदी ने सभी अतिथियों एवं पदाधिकारियों साथ मां सरस्वती, मंच के संस्थापक स्वर्गीय सत्येंद्र चंद्र गुड़िया जी एवं मोहम्मद रफी साहब के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जलित एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया। तत्पश्चात मंच के कलाकार मोहम्मद नफीस सिद्दीकी, जितेंद्र सरस्वती, सौरभ शर्मा, महेंद्र गोले नारायण दास, रवि भटनागर, एवं देव शाह आदि ने मंच का शीर्षक गीत “नवरूप नवरंग”…. प्रस्तुत किया। इसके पश्चात कार्यक्रम विधिवत रूप से प्रारंभ हुआ। सर्वप्रथम मंच के संस्थापक सचिव विमल गुड़िया ने मंच का शीर्षक “मेरी आवाज सुनो” पर मोहम्मद रफी द्वारा पंडित जवाहरलाल नेहरू जी को समर्पित उनकी वसीयत “मेरी आवाज सुनो”… बहुत ही मनमोहक अंदाज में प्रस्तुत कर पूरे हॉल को गुंजायमान कर दिया। इसके बाद सुंदर, मनमोहक और धमाकेदार गीतों का सिलसिला चालू हुआ, इस क्रम में मंच के वरिष्ठ कलाकार अतुल अग्रवाल द्वारा “मेरी तमन्नाओं की तकदीर तुम सवार दो”… संकल्प गुड़िया ने “आज की रात मेरे दिल की सलामी ले ले”…मंच की सबसे उत्कृष्ट कलाकार गीतिका पंत अरोरा ने “दिल चीज क्या है आप मेरी”.., वरिष्ठ कलाकार पंकज पंत ने ” मेरी महुआ तेरे वादे”…मंच अध्यक्ष अपूर्व मेहरोत्रा ने ” चेहरा है या चांद खिला”.. है, मुंबई से स्पेशल उक्त कार्यक्रम के लिए पहुंचे मंच के युवा गायक अपूर्व पंत ने ” दिल का सुना साज”… अश्वनी शर्मा ने ” कभी कभी मेरे दिल में”… प्रेम शर्मा ने ” बेकरार करके हमे”.. ललित पंत ने ” न जा कहीं अब न जा”…. नवोदित कलाकार ” रवि भटनागर ने “दिल बार मेरे कबतक”… सौरभ शर्मा ने “खायके पान बनारस वाला”… जितेंद्र सरस्वती ने ” दीवाने का हाल तो पूछो”… मोहम्मद रिजवान ने ” ओ महबूबा”… मोहम्मद नफीस ने ” तू इस तरह से मेरी”…. रोहणी शाह ने “आपके प्यार में” …. डॉ आरती अग्रवाल ने ” पर्दे में रहने दो” … विद्युशेखर शर्मा ने “मेरे महबूब कयामत” …. अमित शर्मा ने “ये जवानी है दीवानी”… , संजय पंत ने ” जीवन से भरी”….. एवं मंच के वरिष्ठ कलाकारों में से एक ज्ञानी सुभाष सिंह जी ने मोहम्मद रफी को श्रद्धांजलि स्वरुप “तुम मुझे यूं भुला न पाओगे”…प्रस्तुत किए।
वही युगल गीतों की श्रृंखला में वरिष्ठ कलाकार अतुल अग्रवाल एवं गीतिका पंत ने “सावन का महीना”…. डॉ आरती एवं एवं अपूर्व मेहरोत्रा “जय जय शिव शंकर”… सौरभ शर्मा एवं रोहिणी शाह ने ” शायद मेरी शादी का ख्याल” … अपूर्व पंत और गीतिका पंत ने शादनदार तीन गीतों की धमाकेदार मेडली प्रस्तुत करी वहीं गीतिका एवं संकल्प ने “ऐसी दीवानगी” से समा बांधा…. अमित शर्मा , सौरभ शर्मा एवं जितेंद्र सरस्वती ने ” अनहोनी हो होनी करदे”…. प्रस्तुत किया वही डॉक्टर शुभ्रा शर्मा ने इस अवसर पर महिला दिवस पर सुंदर कविता प्रस्तुत करी और क्षेत्र के प्रसिद्ध शायर इकबाल अदीब ने अपनी सुंदर शायरी से सभी को मंत्रमुकद कर दिया । कार्यक्रम का समापन वरिष्ठ कलाकार गीतिका पंत अरोरा एवं मोहम्मद नफीस ने “जो वादा किया वह निभाना पड़ेगा” गीत से किया अंत में राष्ट्रगान के पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ।
कार्यक्रम के मध्य में डॉक्टर शांतनु सारस्वत को कोविद-19 में अभूतपूर्व कार्य करने पर “नवचेतना गौरव सम्मान” से अलंकृत किया गया उनका यह सम्मान उनकी माताजी और मंच की वरिष्ठ सदस्य श्रीमती इंदु सारस्वत, चाचा रवि सारस्वत एवं भाई देव सारस्वत ने प्राप्त किया। कार्यक्रम का सा संचालन मंच के उपाध्यक्ष जितेंद्र सरस्वती एवं पूर्व उपसचिव रिचा गुप्ता द्वारा बड़े मनमोहन अंदाज से किया गया। इससे पूर्व मंच अध्यक्ष अपूर्व मेहरोत्रा ने अतिथियों का बुके भेंट स्वागत अभिनंदन किया।
इस अवसर पर पूर्व महापौर श्रीमती उषा चौधरी, योगेश जिंदल, विजय जिंदल, सुशील गुड़िया, हरीश कुमार सिंह, संजय चतुर्वेदी, विमल गुड़िया, संदीप सहगल एडवोकेट ,उमेश जोशी, पंकज पंत, अरविंद शर्मा, सरित चतुर्वेदी, दीपक गुप्ता, महेंद्र लोहिया, हरिओम अग्रवाल, प्रोफेसर आसिफ हुसैन, पूर्व कोतवाल विजय चौधरी, चेतन अरोरा वीरेंद्र चौहान एडवोकेट,अरुण वर्मा, स्वतंत्र मेहरोत्रा, जितेंद्र लोहिया, मधु मेहरोत्रा डॉ मयंक अग्रवाल, हर्षवर्धन सारस्वत,अनिल डाबर, पूजा गुप्ता, रंजना गुप्ता,अजीत शर्मा, सुधा राय, सविता वर्मा, विनोद मेहरोत्रा, बिजेंद्र सिंह अनिल शर्मा अनूप गुप्ता, जसविंदर सिंह एडवोकेट,अलका पाल, मनोज पंत, सतीश रही, संध्या भूषण उर्मिला भूषण अमित शर्मा, शैल शर्मा डॉक्टर मनोज कुशवाहा डॉक्टर आरिन पचौरी, चक्रेश जैन, निशित गुड़िया, अनुज अग्रवाल, मनोज राय, विनोद जोशी, ललित मदान ,ललित बाली ,नूतन शंकर अग्रवाल डॉक्टर अनुराग वर्मा, शेष कुमार सितार, मीनू सहगल,मेजर मुनिशकांत शर्मा , चंद्रभूषण डोभाल,बृजेश गुप्ता, श्वेता नागर मिट्ठू पांडे, शरद अरोड़ा, शम्मी सेठी, महेश वर्मा, सीमा अग्रवाल आरती शर्मा, नितिन अरोरा, विशाल शर्मा, नवीन अरोड़ा, डॉक्टर केवल कुमार, डॉक्टर योगराज सिंह, लता शर्मा, पुष्पा शर्मा, संतोष गुड़िया कल्पना गुड़िया, दिव्या चतुर्वेदी, सुख वर्षा पंत, कुमकुम नगर, कल्पना खन्ना, सुषमा गुप्ता, मोहित उपाध्याय रुचि अरोड़ा संगीता अरोड़ा, पूनम मेहरोत्रा, बिना मेहरोत्रा, कुमकुम राजपूत कैलाश शरण कपूर , रवि टंडन, अनुष्का पचौरी, राजीव अग्रवाल, अशोक शर्मा, विवेक पचौरी, सर्वेश यादव,मनोज अग्रवाल, गौरव गर्ग, उमेश जोशी एडवोकेट जसविंदर सिंह एडवोकेट इंदर सिंह, विशाल अग्रवाल, प्रियांशु बंसल, हरि नारायण शर्मा ब्रह्मपाल संदीप चतुर्वेदी प्रदीप जोशी शिवम शर्मा इकबाल अदीब डॉक्टर एम ए राहुल वंशिका अग्रवाल,मनोज राय, समीर माथुर आदि उपस्थित रहे।




Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
धामी ने रचा नया इतिहास मुख्यमंत्री हो तो ऐसा हो
डॉ.अंबेडकर ने सामंतवादी सोच को चुनौती दी : सरस्वती
भाजपा ने फिर गैस के दाम बढ़ाकर निवाला छीना : अलका पाल