April 30, 2025

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की काशीपुर इकाई का हुआ विस्तार देखिए कौन-कौन पत्रकार हुए शामिल।

Spread the love

ख़बर प्रवाह (NEWS FLOW) 14 फरवरी, 2025

काशीपुर में आज श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की काशीपुर कार्यकारिणी का विस्तार हुआ। जिसमें दर्जन भर से अधिक पत्रकारों को संगठन की सदस्यता दिलाई गई। शामिल हुए पत्रकारों में संगठन के प्रति विश्वास जताते हुए पत्रकार हितों में बढ़चढ़कर भागीदारी करने की बात कही। बैठक में आगामी मार्च के महीने में भव्य होली मिलन समारोह आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया।

आज रामनगर रोड स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की एक बैठक रखी गयी। जिसमें राजेश शर्मा, श्रवण कुमार, जितेंद्र सक्सेना टिल्लू, मुकीम आलम, कुलदीप सिंह, आकाश गुप्ता, मुदित शर्मा, सार्थक अग्रवाल, पेट्रिक चरण, महबूब अली, तुषार कोली, चित्रांश सक्सैना और हिमांशु ठाकुर को संगठन की सदस्यता दिलाई गई। साथ ही पत्रकार हित में किये जाने वाले कार्यों पर चर्चा की गई। शामिल हुए पत्रकारों में संगठन के प्रति विश्वास जताते हुए पत्रकार हितों में बढ़चढ़कर भागीदारी करने की बात कही गयी। इस दौरान श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेश तथा जिले भर में किये गए सामाजिक कार्यो के साथ साथ पत्रकारों के हितों के लिए किये गए कार्यों के बारे में चर्चा की गई।

बैठक में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की काशीपुर इकाई अध्यक्ष लवप्रीत सिंह, विकास गुप्ता, शिवअवतार शर्मा, जसविंदर गाँधी, प्रदीप कुमार, सिद्धार्थ शर्मा, भगीरथ शर्मा, अकरम चौधरी, अर्शी खान, सुनील शर्मा, रिंकू राशिम आदि मौजूद रहे।