खबर प्रवाह (06, जुलाई, 2023)
काशीपुर तथा आसपास के क्षेत्र में देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश ने जहां आम जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है तो वहीं राहगीरों के लिए भी यह बारिश आफत की बारिश बन गई है। काशीपुर में जहां कुंडेश्वरी पुलिस चौकी पूरी तरह से जलमग्न हो गई तो वही जसपुर से रामनगर जाते हुए काशीपुर में बाईपास पर गुरुद्वारा रोड पर एक कार और ई रिक्शा समेत कई राहगीर नाले में गिर गए। सूचना मिलते ही तहसीलदार काशीपुर मौके पर पहुंचे और नाले की चौड़ाई पूर्व की तबाही करवाने का आश्वासन दिया।
काशीपुर में आज भारी बारिश के चलते हुए जलभराव का असर शहर के मुख्य मार्गों पर ही नहीं बल्कि बाईपास सड़कों पर भी पड़ा। काशीपुर में जसपुर से काशीपुर होकर रामनगर की तरफ जाने वाले बाईपास पर गुरुद्वारे के पास नाले की चौड़ाई कम करके वहां अवैध निर्माण का खामियाजा आज राहगीरों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी भुगतना पड़ा। भारी बारिश के चलते उक्त नाले में कई दोपहिया और दोपहिया वाहन गिर गए। इस दौरान स्थानीय लोगों ने नाले में फंसे वाहन स्वामियों की वाहनों को निकलवाने में काफी मदद की। नाले में एक कार भी फंस गई। सूचना मिलने पर तहसीलदार काशीपुर यूसुफ अली मौके पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि नाले की चौड़ाई कम करने की वजह से नाले की निकासी सही से नहीं हो पा रही है। मौके पर जेसीबी की मदद दी जा रही है जिससे कि पानी की निकासी सुचारू हो सके। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों के द्वारा भी सहयोग काफी मात्रा में मिल रहा है। स्थानीय गैबीया नाले को पाटकर किये गए अवैध निर्माण के बारे में उन्होंने कहा कि इस संबंध में स्थानीय पटवारी को बोला गया है और जिसके द्वारा भी नाले पर अवैध निर्माण किया गया है वह तत्काल प्रभाव से हटाया जाएगा।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
भाजपा ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं का सम्मान किया होता तो ये दिन नहीं देखना पड़ता : अलका पाल
मतदाता केवल भाजपा को वोट दे : शोभित गुड़िया
दिन में भाई साहब और रात में भाईजान का खेल खेल रहे हैं संदीप सहगल : राहुल पैगिया